Haryana Politics : हरियाणा सरकार में बदलाव के बाद देश में प्रदेश की चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी बीच विपक्ष और सरकार के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। इस बार हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला के बयान पर उन्हें नसीहत देने का काम किया है। साथ ही हरियाणा में नेताओं के ओबीसी कार्ड खेलने वाले बयान पर पलटवार किया है।
कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर शुक्रवार को जिला यमुनानगर के जगाधरी स्थित अपने आवास पर हलके के लोगों की समस्या सुन रहे थे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान कंवरपाल गुर्जर विपक्ष पर जमकर बरसें। उन्होंने अभय सिंह चौटाला को नसीहत देते हुए उनके सवालों का जवाब दिया। गौरतलब है कि हरियाणा में 24 घंटे के भीतर हुए तीन बड़े फैसलों की वजह से प्रदेश की राजनीति इस वक्त खूब उबाल खा रही है। सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखे बाण छोड़े जा रहे हैं। सरकार में बदलाव के बाद हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने उन सभी के सवालों का जवाब दिया। जिसको लेकर विपक्ष सरकार को घेरने का काम कर रहा था।

कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाकर पार्टी ने कोई ओबीसी कार्ड नहीं खेला, बल्कि मेरिट के आधार पर उनका चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी और समर्थन देने वाले सभी विधायक काबिल हैं, लेकिन नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला हाईकमान का है। सैनी की काबलियत के चलते ही हाईकमान ने यह निर्णय लिया है।

वहीं कंवरपाल गुर्जर ने अभय सिंह चौटाला के सवाल पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जो अभय सिंह चौटाला कहेंगे, हम उनके कहने पर काम नहीं करेंगे। हम अपनी इच्छा से काम करेंगे। अभय सिंह चौटाला तो पता नहीं क्या कहेंगे।

बता दें कि हरियाणा में मुख्यमंत्री बदलाव के बाद लगातार सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं। चर्चा का बाजार गर्म है कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव के चलते प्रदेश में ओबीसी कार्ड खेला है। हांलाकि अब देखना यह होगा कि भाजपा ने प्रदेश में जो फेरबदल किया है, वह लोकसभा चुनाव में कितना कारगर साबित होता है।


