08 05 2022 chaku 740x600 1

Karnal : ढाबे पर पेंटर की पेचकस गोदकर 4 से 5 युवकों ने की हत्या, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार

करनाल बड़ी ख़बर हरियाणा

करनाल में हांसी रोड पर स्थित एक ढाबे पर पेंटर की पेचकस गोद कर हत्या कर दी। गुरुवार देर रात करीब साढ़े 9 बजे वह ठेकेदार के साथ ढाबे पर खाना खाने पहुंचा था। इस दौरान 4 से 5 पांच युवकों ने दोनों पर पेचकस व अन्य तेजधार हथियार से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद घायल अवस्था में पेंटर को अस्पताल में ले जाया गाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रात को ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। आज पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

मृतक संदीप (40) ओल्ड बहादुर चंद कॉलोनी का रहने वाला था। मृतक के भाई भरत ने बताया कि संदीप उसका बड़ा भाई था। जब उसके पास पेंटर का काम नहीं होता था कि वह उसी ढाबे पर ही काम कर लेता था, जहां उसकी हत्या की गई। गुरुवार को भी वह पेंट करने के लिए काम पर गया हुआ था। काम से लौटते समय वह अपने ठेकेदार के साथ ढाबे पर पहुंच गया। वहां से खाना खाकर जब दोनों बाहर निकल रहे थे तो ढाबे के अंदर ही बैठे 4 से 5 युवकों ने उन पर तेजधार हथियार व पेचकस से हमला कर दिया।

पीठ पर 5 से 6 बार किए वार

Whatsapp Channel Join

आरोपियों ने संदीप की पीठ पर पेचकस से करीब 5 से 6 बार वार किए। साथ ही तेजधार हथियार से उसके सिर पर भी वार किए। इस दौरान ठेकेदार आरोपियों से छुट कर मौके से फरार हो गया। बाद में ढाबे की मालकिन का बेटा संदीप को घायल अवस्था में अस्पताल लेकर आया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उन्हें ढाबे से ही उसके भाई की हत्या की सूचना मिली।

मृतक के भाई का शक- ढाबा मालकिन और उसका बेटा वारदात में है शामिल

मृतक के भाई का आरोप है कि ढाबे की मालकिन ढाबे पर ही अवैध रूप से शराब बेचती है और उसका बेटा भी यही काम करता है। तीन दिन पहले ढाबे की मालकिन के बेटे ने उसके भाई के काम को लेकर मारपीट की थी। जिसका उसके भाई ने विरोध किया था। उन्हें शक है कि इस वारदात में ढाबा मालकिन का भी बेटा शामिल है। भरत का कहना है कि उसके भाई की किसी और से कोई दुश्मनी नहीं थी।

बड़े भाई की तीन महिने पहले सीढ़ी से गिरकर हुई थी मौत

भरत ने बताया कि वह 6 भाई हैं। सबसे बड़ा भाई संजय था। वो भी पेंटर का काम करता था। तीन माह पहले काम करते समय सीढ़ी से गिरकर उसकी मौत हो गई थी। उसके बाद संदीप था। जिसकी हत्या कर दी। संदीप अविवाहित था। हम सभी 6 भाई दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण कर रहे थे, लेकिन अब हम 4 ही रह गए हैं। दीवाली से पहले उन पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

सिटी थाना के एसएचओ जसविन्द्र सिंह ने बताया के रात को ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया था। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर आरोपियों की पहचान में जुट गई है। इस मामले मे पुलिस हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।