हरियाणा के करनाल जिले के गांव मुरादगड में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर पैदल चल रही महिला को कुचल दिया, जिसके कारण महिला की मौत हो गई। कार ने महिला को करीब 30 फुट तक घसीटते हुए उसे ले गई। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे उसके तीन बच्चों को मां का साया उठ गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार मृतक 37 वर्षीय ममता के पति सतीश कुमार ने बताया कि उनकी ममता साधी मजदूरी करती थीं और शनिवार को भी काम पर गई थीं। हादसे के समय उनका पति लगभग 100 मीटर दूर था और उन्होंने गाड़ी चालक और पत्नी को बचाने के लिए काफी कोशिश की, लेकिन आरोपी गाड़ी चालक फिर भी महिला को कुचल कर फरार हो गया।
महिला की मौत के बाद गांव में लोगों ने एकत्र होकर शोक में भाग लिया। उनके तीन बच्चे, जिनमें सबसे बड़ी लड़की तमन्ना, उसके बाद शालू और सबसे छोटा बेटा साहिल शोक से गुजर रहे हैं। पुलिस ने हादसे के बाद त्वरितता से शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है, ताकि आरोपी गाड़ी चालक की पहचान हो सके।