Karnal भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए SDM घरौंडा के रीडर अशोक कुमार को 3000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी ने पैरोली से संबंधित दस्तावेज निकालने के बदले 4000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
ACB की टीम ने उसे घरौंडा के मेन बाजार में गिरफ्तार किया, जहां से वह अपनी गाड़ी में भागने की कोशिश कर रहा था। टीम की मुस्तैदी से आरोपी की यह कोशिश नाकाम रही। खबर यह भी है कि पकड़े जाने के दौरान आरोपी ने रिश्वत की रकम को फेंकने की कोशिश की, जिसकी वजह से ACB केवल 3000 रुपये ही बरामद कर सकी।