करनाल के बाइक कारोबारी द्वारा सल्फास निगलकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। जिसमें युवक ने अपने बच्चों के साथ खेलकर फिर सुसाइड करने के लिए निकल पड़ा। इतना ही नहीं सुसाइड करने से पहले बाइक कारोबारी ने एक सुसाइड नोट भी तैयार किया। बता दें कि कारोबारी संदीप कुमार रतनगढ़ के रहने वाले थे।
सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी व उसके भाई के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संदीप कुमार ने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं बहुत ज्यादा परेशान होकर अपने 2 छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर जा रहा हूं। मेरी मौत का कारण किरण व संदीप होंगे। लव यू डैड, मुझे माफ कर देना।
क्या लिखा सुसाइड नोट में
संदीप कुमार ने सुसाइड नोट में लिखते हुए बताया कि एक महिला ने मुझसे इंस्टाग्राम पर फ्रेंडशिप की और फिर ब्लैकमेल करने लगी। मृतक के परिजनों के मुताबिक गांव रतनगढ़ निवासी संदीप बाइक खरीदने-बेचने का काम करता था। 2 साल पहले संदीप की इंस्टाग्राम पर गांव गोहाना निवासी किरण के साथ दोस्ती हुई थी। जिसके बाद वे दोनों की जान-पहचान बढ़ गई। परिजनों के मुताबिक शुरुआत में ठीक चला, लेकिन कुछ समय बाद किरण संदीप को ब्लैकमेल करने लगी थी।
पहले भी दोनों पक्षों का साढ़े 3 लाख में हो चुका समझौता
जानकारी के अुनसार जय कुमार ने बताया कि किरण संदीप से पैसे लेती रही, जब पैसे देने बंद कर दिए तो किरण ने 27 जुलाई को घरौंडा थाने में संदीप के खिलाफ रेप की शिकायत सौंप दी। 26 जुलाई को दोनों पक्षों के बीच साढ़े 3 लाख रुपए में समझौता हो गया था। उसने डेढ़ और 2 लाख रुपए चैक किरण को दिया था। बताया कि किरण ने चैक लगा दिया था, जिनमें से एक चैक पैसे न होने की वजह से बाउंस हो गया था।
बात रखने का किया प्रयास, तो आरोपी भड़के
जयकुमार ने बताया कि इसके बाद किरण ने अपनी नाबालिग बेटी से संदीप के छोटे भाई अरुण के खिलाफ 26 अगस्त को पॉक्सो एक्ट, धारा 452 व 506 के तहत केस दर्ज करा दिया। मामले में दोनों पक्षों को महिला थाना पुलिस ने 11 सितंबर को थाने बुलाया था। उसके बाद दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए डीएसपी ने रामनगर थाने बुलाया था। जहां आरोपियों ने अपना पक्ष रखा, लेकिन जब वे अपनी बात रखने लगे तो आरोपी भड़क गए। दोनों पक्षों ने 15 सितंबर का समय लिया था।
पैसों के इंतजाम को लेकर परेशान था मृतक
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाए कि जब वे समय लेकर थाने से निकल रहे थे तो किरण, उसके पति संदीप, किरण के भाई संजू व उसकी मां ने संदीप को धमकी दी थी। उन्हें कहा था कि अगली बार 5 लाख रुपए का इंतजाम करके आना। इस वजह से संदीप परेशान था। जयकुमार ने बताया कि संदीप शाम 7 बजे घर पहुंचा। यहां कुछ देर तक 2 साल के बेटे जस और 5 साल की बेटी जयसिका के साथ खेला, उसके बाद गाड़ी उठा करनाल शहर की तरफ निकल पड़ा। थोड़ी देर बाद किसी ने सूचना दी कि संदीप गाड़ी में बैठा सुसाइड नोट लिख रहा है, जब तक वे मौके पर पहुंचे संदीप सल्फास निगल चुका था। वे शहर के प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पिता ने आरोप लगाए कि संदीप ने आरोपी किरण, संदीप और किरण के भाई संजू और उसकी मां द्वारा झूठी शिकायत देकर दबाव बना पैसे ऐंठने से तंग आकर आत्महत्या की है। सदर थाना करनाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 306 व 34 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।