भारत के हरियाणा राज्य के करनाल जिले में एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिसमें 68 लाख 75 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई है। इसमें पांच गांवों के छह लोगों को ठगा गया है। उन्हें विदेश जाकर करोड़ों रुपए कमाने का वादा किया गया था। पीड़ितों ने जब पैसे मांगे तो उन्हें जान से धमकी दी गई। इस पर वे गृहमंत्री और पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है।
पहले मामले में जमालपुर निवासी रामचंद्र कोचिंग सेंटर के मालिक पर आईलेट्स एग्जाम पास करवाने और विदेश भेजने के नाम पर 35 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। रामचंद्र ने बताया कि वह अपनी बेटी और भतीजे को विदेश भेजना चाहते थे। कोचिंग सेंटर के मालिक ने उनसे 40 लाख रुपए की मांग की थी और जब उन्होंने पैसे दिए, तो उन्हें फर्जी रिपोर्ट और बैलेंस दिखाकर धोखा दिया गया।

दूसरे मामले में गांव खारा खेड़ी, घरौंडा, कापड़ो गांव और ददलाना गांव के लोगों को भी विदेश भेजने का वादा किया गया था। उन्होंने भी पैसे देना शुरू किया, परंतु बाद में काम शुरू नहीं हुआ और उन्हें धमकी भी मिली। पुलिस ने इन मामलों की जांच शुरू की है। इस तरह की धोखाधड़ी के मामलों में पुलिस गहनता से जांच कर रही है, ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जा सके।