Cowshala manager absconds after embezzling lakhs of rupees

Karnal : गोशाला में मैनेजर लाखों रूपये का गबन कर फरार, पुलिस ने कमेटी की शिकायत पर किया मामला दर्ज

करनाल बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के करनाल में स्थित श्री राधा कृष्ण गोशाला में मैनेजर नवीन शर्मा ने लाखों रुपए का गबन करके फरार हो जाने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। श्री राधा कृष्ण गोशाला की कमेटी ने मैनेजर के खिलाफ शिकायत की है। जिसमें उन्होंने करीब 7.43 लाख की चोरी और कर्मचारियों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

बता दें कि नवीन शर्मा ने गोशाला के मैनेजर के पद पर 2017 से काम किया था और उनकी जिम्मेदारी गोशाला की देखरेख और हिसाब किताब का था। इसके लिए उनके पास लॉकर की चाबी थी। गोशाला की कमेटी ने 13 नवंबर को जांच करने पर पाया कि शर्मा गोशाला से भाग गए और उनके साथ दो रसीद बुक भी ले गए। कमेटी ने जांच की तो पता चला कि लॉकर में रखे 7 लाख 43 हजार 728 रुपए भी चोरी हो गए थे, जो 13 नवंबर को ही वहां रखे गए थे और चाबी मैनेजर के पास थी।

पैसे की मांग करने पर 2 लाख डॉक्टर के खाते में किए ट्रांसफर

Whatsapp Channel Join

गोशाला प्रधान कृष्ण लाल तनेजा ने पुलिस को शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि मैनेजर ने कर्मचारियों के साथ ठगी करके लाखों रुपए गबन किया है। उनके अनुसार जब कमेटी ने आरोपी से पैसे वापस करने की मांग की, तो उसने दो लाख रुपए वेटरनरी डॉक्टर अमित कुमार के खाते में ट्रांसफर कर दिए।

आरोपी को पकड़ने के पुलिस कर रही प्रयास

तनेजा ने यह भी बताया कि आरोपी ने आत्महत्या करने की धमकी भी दी थी और उसने अब भी गोशाला के पैसों का मालिकाना किया है। पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू कर दिया है और जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश करेगी।