http://citytehelka.in/cyber-crime-bhiwani-me-police-ne-online-thugi-karne-vale-yuvak-ko-kiya-giraftar/

दिनदहाड़े फायरिंग करने वाला बदमाश काबू,  न्यूजीलैंड भागने की फिराक में था

करनाल हरियाणा

हरियाणा के करनाल में मुगल कनाल पर दिनदहाड़े कार पर फायरिंग करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ई-कोर्ट एप के जरिए राजेश की कोर्ट की डेट पर नजर रखे हुए था। उसने पहले ही रेकी कर ली थी कि आज राजेश कोर्ट में पेशी भुगत कर लौट रहा है। हत्या करने के बाद वह न्यूजीलैंड भागने की फिराक में था। इसके लिए उसका वीजा भी लग चुका था, लेकिन फरार होने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी जरिफा वीरान निवासी इंद्रजीत सिंह का राजेश के साथ करीब 6 माह पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उसी रंजिश के चलते वह बदला लेना चाहता था। पुलिस ने प्राथमिक तौर पर एक और खुलासा किया है कि इस वारदात का संजय रोड़ हत्याकांड से कोई संबंध नहीं है।

आरोपी बदल रहा था बार-बार लोकेशन

फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जरिफा वीरान निवासी इंद्रजीत सिंह बार बार अपनी लोकेशन बदल रहा था। ट्रैवल हिस्ट्री चेक की गई तो कभी यह मोहाली गया तो कभी अमृतसर गया। गुरुद्वारा में भी रहा है। 10 अक्टूबर को आरोपी इंद्र गांव काशीपुर में जाने के लिए मंगलोरा यमुना नहर के किनारे खड़ा हुआ था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली और आरोपी को दबोच लिया।

जेल में बने थे दोनों दोस्त

जांच अधिकारी प्रदीप कुमार ने कुमार ने बताया कि आरोपी इंद्रजीत पर दो आपराधिक मामले दर्ज है। कुछ साल पहले ही आरोपी एक मामले में जेल में गया था। जेल में जाने के बाद उसकी दोस्ती जेल में बंद राजेश के साथ हुई। लेकिन अब करीब 6 माह पहले किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। जिसके चलते राजेश ने आरोपी इन्द्रजीत के दोस्त के साथ मारपीट की थी। तभी से वह राजेश को जान से मारने की फिराक में था।

उत्तराखंड से लाया था पिस्तौल

पुलिस ने इंद्रजीत के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल अवैध देशी पिस्तौल 32 बोर और एक स्कूटी बरामद कर ली है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के रिश्तेदार उत्तराखंड में है और वहां इसके मामा के लड़के के साथ आरोपी का लिंक हुआ और ममेरे भाई ने इसको 45 हजार रुपए में पिस्तौल दिलवाई थी। अब दो दिन के रिमांड पर आरोपी को लिया गया है, गहनता से पूछताछ की जाएगी और हर कड़ी तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।

6 अक्टूबर को किया था हमला

बीती 6 अक्टूबर को राजेश अपने साथियों के साथ कोर्ट में तारीख लगाने के लिए गया हुआ था और वह कोर्ट से वापस लौट रहा था। एक बदमाश स्कूटी पर आता। जिसके बाद गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई जाती है। अफरा तफरी मच जाती है। फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो जाते है। राजेश को पैर में गोली लगी थी, जिसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया जाता है और पुलिस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लेती है।

सीसीटीवी में कैद हो गई थी घटना

फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। सीसीटीवी के मुताबिक, CCTV में एक बदमाश एक स्कूटी पर आता दिखाई देता है और मुगल कनाल पर एक खंभे के पास अपनी स्कूटी लेकर आता है। स्कूटी खड़ा करने के बाद वह सड़क के बीचों बीच खड़ा हो जाता है। आरोपी ने हेलमेट लगाया हुआ था

कुछ ही सेकेंड बाद एक कार आती है जिसमें करनाल के कोट मोहल्ला निवासी राजेश अपने 4-5 साथियों के साथ सवार थे। तभी बदमाश एक पिस्तौल निकाल लेता है और गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर देता है। कार चालक तेजी से अपनी गाड़ी को निकाल कर ले जाता है, लेकिन फायरिंग में राजेश को गोली लगती है और बदमाश मौके से फरार हो जाते है।

गहनता से की जा रही पूछताछ

जांच अधिकारी प्रदीप ने बताया कि आरोपी हत्या के इरादे से आया था। गाड़ी के सामने से फायर किया गया है। टोटल तीन फायर हुए थे। आरोपी को कोर्ट में पेश करके दो दिन का रिमांड लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी। हर पहलू तक पहुंचा जाएगा।