करनाल के चमार खेड़ा गांव में एक ई-रिक्शा चालक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। ई-रिक्शा नहर के पुल पर फंस गई और चालक नहर में गिर गए। पुलिस और गोताखोर उन्हें ढूंढ़ रहे हैं।
व्यक्ति की पहचान सोहना के रहने वाले 50 वर्षीय राजकुमार के रूप में हुई है। उसके छोटे भाई राजपाल ने बताया कि सदर थाना के जांच अधिकारी नफे सिंह का फोन आया कि आपके भाई की ई-रिक्शा नहर के पुल की ग्रिल में फंसी हुई है। इसके बाद वह वह अपने भतीजे को लेकर मौके पर पहुंचा, जहां उनके भाई की ई-रिक्शा में सामान लोड था।
किसी गाड़ी के शीशे का कांच भी बिखरा हुआ था
पुलिस नहर पर सर्च कर रही है। पास में ही किसी गाड़ी के शीशे का कांच भी बिखरा हुआ था, लेकिन उसका भाई मौके पर नहीं था। कांच को देखकर लग रहा था कि किसी वाहन चालक ने उसके भाई की ई-रिक्शा को टक्कर मारी है। जिसके बाद ई-रिक्शा पुल की ग्रिल में फंस गई और उसका भाई नहर में गिर गया।
ई-रिक्शा में सामान करता था डिलीवरी
राजकुमार के पास 2 बच्चे हैं, एक की शादी हो रखी है और दूसरा अभी पढ़ाई कर रहा है। ई-रिक्शा में सामान डिलीवरी करके वह अपने परिवार को पाल रहे थे। पुलिस और गोताखोरों ने नहर में सर्च अभियान चलाया है। प्राथमिक जांच में व्यक्ति का पता नहीं चल पा रहा है। नहर में पानी बहुत गहरा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।