➤करनाल में दिनदहाड़े युवती के किडनैपिंग के फर्जी मामले में हरिद्वार से बरामद
➤युवती ने वीडियो जारी कर बताया अपनी मर्जी से गई थी, शादी की बात की
➤पुलिस बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई करेगी, अभी कोई प्रूफ नहीं मिला
करनाल में जनकपुरी कॉलोनी की 17 वर्षीय युवती अंजली के किडनैपिंग के कथित मामले में पुलिस ने उसे हरिद्वार से सुरक्षित बरामद कर लिया है। पुलिस अब युवती के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करवाएगी और उसी आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शादी और वीडियो के संबंध में अभी तक कोई वैध प्रमाण नहीं मिला है। फिलहाल केवल दर्ज शिकायत के आधार पर ही कार्रवाई की जा रही है।

युवती के पिता नरसिंह ने बताया कि उनकी बेटी की लड़के से थोड़ी बहुत बातचीत होती थी, जिसके चलते उन्होंने उसे चेतावनी दी थी। इसके बाद यूपी में शादी तय की गई थी, जो 12 नवंबर को होने वाली थी। अंजली ने वीडियो में बताया कि उसे धमकाकर बुलाया गया और किडनैप किया गया। घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई थी।
लड़के के पिता राजेश ने कहा कि उन्हें दोनों के पांच साल पुराने लव अफेयर की जानकारी थी। दिसंबर में पहले भी शादी की बात चली थी, लेकिन लड़की के परिवार ने जाति का हवाला देते हुए मना कर दिया था। उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि उनका बेटा किडनैपिंग करेगा।
घटना 12 अगस्त को सुबह हुई। एक नाबालिग लड़की युवती को रूम देखने के बहाने से बुलाकर थप्पड़ मारकर दो अन्य युवकों के साथ जबरन गाड़ी में डालकर ले गई। पड़ोसियों ने युवती को बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे।
एसपी गंगाराम पुनिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सर्च अभियान चलाया। युवती ने 12 अगस्त की देर शाम वीडियो जारी कर बताया कि वह मर्जी से गई थी और अपने दोस्त के साथ शादी कर चुकी है। उसने साफ किया कि किडनैपिंग नहीं हुई थी।
सदर बाजार पुलिस ने वीडियो और शादी के संबंध में पुष्टि नहीं की और कहा कि जांच जारी है। अब युवती को करनाल में मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करवाए जाएंगे, जिसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी।