Man dies in road accident

Karnal : सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत, हरियाणा रोडवेज की बस ने बुलेट सवार को कुचला

करनाल बड़ी ख़बर हरियाणा

करनाल के घरौंडा में हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना का स्थान सर्विस रोड पर स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के नजदीक था, जहां हरियाणा रोडवेज बस ने बुलेट सवार को कुचल दिया। मृतक का नाम दिलबाग उर्फ लाडी था और वह गोंदर गांव के निवासी था। उनकी शव को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

घटना के बारे में जानकारी मिलते ही घरौंडा पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और इस मामले की जांच शुरू कर दी है। व्यक्ति की मौत के पीछे बुलेट वाहन और रोडवेज बस की टक्कर का होना संभावना है, इसलिए पुलिस ने इस दिशा में भी जांच आरंभ की है। बताया जा रहा है कि दिलबाग के तीन बच्चे है, जिन्हें जीवन में अब संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है। वहीं पुलिस ने दिलबाग की मौत की सूचना मिलते ही उनके परिजनों से संपर्क करके उन्हें जानकारी दी है और मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के संबंध में ड्राइवर सुनील ने बताया कि दिलबाग रात को दिल्ली से गाड़ी लेकर आया था और उसे तरावड़ी जाना था, लेकिन उसकी गाड़ी की स्थिति के कारण वह गाड़ी चलाने में असमर्थ था। जिसके कारण उसने सुबह साढ़े 4 बजे दिलबाग को कॉल किया था और उसे बताया कि गाड़ी चलाने में मुश्किल हो रही है।

ड्राइवर ने बताया कि राजेंद्रा ढाबे से करीब आधा किमी दूर हादसा हुआ था और उसने बुलेट बाइक का नंबर पहचाना। उसने दिलबाग की पहचान करके पुलिस को सूचना दी, जिससे शव को अस्पताल ले जाने में कोई देरी नहीं हुई। पुलिस ने थाना प्रभारी नसीब सिंह के मुताबिक मामले में जल्दी कार्रवाई करने का आदान-प्रदान किया है और मौत के पीछे की वजह को जानने के लिए जांच जारी है।

Whatsapp Channel Join