4 accused arrested in the case of theft of Rs 6.70 lakh in Karnal Axis Bank

Karnal Axis Bank में 6.70 लाख की चोरी के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 ATM तोड़कर हो गए थे फरार

करनाल

करनाल एक्सिस बैंक(Karnal Axis Bank) में हुई 6.70 लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने चारों को गिरफ्तार किया है। इन्हीं चारों ने पानीपत में भी एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद पानीपत पुलिस ने 20 मार्च को गिरफ्तार किया था।

करनाल पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर चारों आरोपियों को लिया और पूछताछ में चोरों ने एक्सिस बैंक की चोरी की बात को भी स्वीकार किया। पुलिस ने चोरों से एक लाख रुपए भी बरामद किए हैं। चारों को कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एटीएम तोड़कर किए थे 6.70 लाख चोरी करनाल में बीती 17 फरवरी की अल सुबह तीन बजे माल रोड स्थित एक्सिस बैंक के दो एटीएम तोड़कर 6.70 लाख रुपए की चोरी कर फरार हो गए थे। चार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने वारदात के दौरान मोबाइल के बजाय वॉकी-टॉकी से बात की और हाथों में दस्ताने डालकर सिर्फ छह मिनट में वारदात कर फरार हो गए थे, जबकि 50 मीटर की दूरी पर पुलिस थाना था।

4 accused arrested in the case of theft of Rs 6.70 lakh in Karnal Axis Bank - 2

जिससे किसी भी आपात स्थिति में बूथ के अंदर गए अपने साथियों को बचाया जा सकेगा। सभी ने वारदात के दौरान मुंह पर नकाब पहने हुए थे। जिससे उनकी पहचान न हो सकेगी। वारदात से पहले उन्होंने बाहर लगा सीसीटीवी तोड़ा और गेट बंद कर गैस वेल्डिंग मशीन से पहले दरवाजे और बाद में मशीन को काटते हैं और उनमें रखे रुपए निकालकर बैग में रखकर फरार हो जाते हैं।

Whatsapp Channel Join

जल्द अन्य आरोपी भी होंगे काबू

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस जांच अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि इन्हीं चोरों द्वारा पानीपत में भी एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद पानीपत पुलिस ने 20 मार्च को गिरफ्तार किया था। इनकी गैंग के अन्य साथी जो कि अभी फरार चल रहे हैं, उनको भी जल्द काबू किया जाएगा।

4 accused arrested in the case of theft of Rs 6.70 lakh in Karnal Axis Bank - 3

एक लाख रूपए चोरों से बरामद

5 दिन के पुलिस रिमांड के दौरान उन्होंने करनाल माल रोड स्थित एक्सिस बैंक में चोरी की वारदात को कबूला है। एक लाख रुपए चोरों से बरामद कर लिए गए हैं। चोरी से संबंधित वॉकी-टॉकी व अन्य सामान पानीपत पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। प्रोडक्शन वारंट पर इनको करनाल लाया गया है। इन आरोपियों में तीन चोर करनाल के हैं और एक पलवल का है। आज इन चारों चोरों को कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।

अन्य खबरें