BJP MP Dr. Arvind Sharma

Karnal चीनी मिल का 49वां पेराई सत्र शुरू, मंत्री डॉ.अरविंद शर्मा ने हवन में डाली आहूति

करनाल

हरियाणा के Karnal में सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने सहकारी चीनी मिल के 49वें गन्ना पिराई सीजन 2024-25 की शुरुआत की। अरविंद शर्मा ने पिराई के सीजन की शुरुआत पर किसानों को बधाई दी और कहा कि यह सीजन बहुत ही अच्छे मुहूर्त में शुरू हुआ है। आने वाले दिनों में पूरे हरियाणा की शुगर मिल शुरू हो जाएगी।

बढ़ते प्रदूषण को लेकर जताई चिंता

बढ़ते प्रदूषण के सवाल पर अरविंद शर्मा ने कहा कि यह समस्या गंभीर है। इसको लेकर सरकार भी गंभीर है और प्रशासन भी गंभीर है। पराली जलाने के मामलो में भी बहुत कमी आई है। सबसे ज्यादा प्रदूषण पंजाब की तरफ से होता है हरियाणा इसमें न के बराबर है। आगे जागरूकता अभियान चलाएंगे, ताकि इस तरह की समस्या न आए। वहीं पार्टी में रहकर बगावत करने वालों के सवाल पर शर्मा ने कहा कि यह पार्टी संगठन का कार्य है।

हुड्डा के बयान पर की नाराजगी जाहिर

विधानसभा सेशन के दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा द्वारा “बापू-बेटा की पार्टी” वाले शब्द पर नाराजगी जाहिर की है। इस पर अरविंद शर्मा ने कहा कि सेशन के दौरान किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं होती, और टिका टिप्पणी चलती रहती है। हेल्दी माहौल में आज सेशन का समापन हो गया है। यह सब चलता रहता है, सब अपनी बात रखते है और उन्होंने भी अपनी बात रखी होगी।

नेता प्रतिपक्ष सवाल पर बोले- कांग्रेस का अपना मसला

नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर शर्मा ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का अपना मसला है। डीएपी की कमी के सवाल पर शर्मा ने जवाब दिया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधानसभा में डीएपी को लेकर एक एक परत खोली है। कही भी डीएपी की समस्या नहीं है। कुछ चंद लोग इस तरह की बातें फैलाते रहते है कि डीएपी की किल्लत है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। संगठन इस विषय को देखेगा।

Read More News…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *