Abhay Singh Chautala

Abhay Singh Chautala का चुनावी वादा: युवाओं को 21 हजार रूपए बेरोजगारी भत्ता

करनाल

BSP और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती हरियाणा के करनाल में रैली को संबोधित करने के लिए पहुंची। उनके साथ Abhay Singh Chautala भी मौजूद रहे। रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि विधानसभा चुनाव में गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में हमें सुनने के लिए एकत्र हुए हैं। मैं आपका आभार प्रकट करती हूं। यहां दलितों, पिछड़ों को सरकारी नौकरी में आरक्षण नहीं मिल रहा। इस आरक्षण को खत्म करने के लिए भी ये पार्टियां लगी हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने एसएसी, एसटी आरक्षण और ओबीसी में क्रीमीलेयर के आरक्षण को लेकर बात कही है। अब ये आरक्षण में ही आरक्षण देने की तैयारी कर रहे हैं। जो आरक्षण आप लोगों को मिला है, अब ये उसमें भी वर्गीकरण करने की तैयारी कर रहे हैं। हरियाणा में हर विभाग के पद खाली पड़े हुए हैं। ये सरकारें सिर्फ सामान्य वर्ग के लोगों को ही नौकरी देगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हम हवा हवाई बातें नहीं करते। सरकार बनते ही चौधरी अभय सिंह चौटाला को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। 2 डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे, जिसमें एक दलित और एक सर्व समाज से होगा।

जानिए अभय चौटाला ने क्या कहा

Abhay Chautala ने कहा कि हर घर से पढ़े- लिखे नौजवान चाहे वह लड़की हो या लड़का हो उन सभी को सरकारी नौकरी दी जाएगी। बेरोजगार बच्चों के लिए 21 हजार बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, जब तक वह सरकारी नौकरी नहीं लग जाता। मोदी ने अपना वादा पूरा नहीं किया। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही पहली तारीख को फ्री सिलेंडर घर पहुंचाएंगे। महिलाओं को नमक-मिर्च के लिए 1100 रुपए देंगे।

Whatsapp Channel Join

Abhay Singh Chautala ने आगे कहा कि 100 गज के प्लांट दिए जाएगें। ओपी चौटाला ने पहले गरीबों को प्लॉट दिए थे, हम नए सिरे से 100 गज का प्लॉट देंगे और 2 पक्के मकान भी बनाकर देंगे। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिजली के बिल ज्यादा आते है इसलिए सारे मीटर पड़वा कर मनोहर लाल खट्टर के घर के दरवाजे पर टंगवा दूगां। हरियाणा का कोई व्यक्ति पूरे देश में कहीं भी इलाज कराए, उसका मुफ्त में इलाज कराएंगे।

अन्य खबरें