Haryana के Karnal के घरौंडा में मंगलवार रात को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर में तेज रफ्तार से टक्कर हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो हवा में उछलकर सर्विस लेन पार करते हुए खेतों में गिर गई। इस दुर्घटना में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना रात को कोहंड स्थित शनि मंदिर के पास हुई, जब स्कॉर्पियो सवार लोग नए साल की पार्टी से लौट रहे थे और फॉर्च्यूनर में सवार परिवार वैष्णो देवी से गाजियाबाद लौट रहा था। हादसे के बाद स्कॉर्पियो के कई बार पलटने से खिड़कियां जाम हो गईं, जिससे घायलों को बाहर निकालने के लिए कटर का इस्तेमाल किया गया। सभी घायलों को निजी वाहनों के माध्यम से पानीपत के सिविल अस्पताल भेजा गया।
फॉर्च्यूनर सवार परिवार ढाबे से खाना खाकर वापस नेशनल हाईवे पर चढ़ रहा था, तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घरौंडा थाना प्रभारी दीपक ने बताया कि हादसे में स्कॉर्पियो में सवार 7 युवक और फॉर्च्यूनर में सवार एक परिवार के 2 सदस्य घायल हुए हैं। फिलहाल घायलों की पहचान नहीं हो पाई है, और पुलिस जांच जारी है।