six buses of Parth, Century and KDM schools impounded

Karnal : प्राइवेट स्कूलों की बसों पर प्रशासन का छापा, पार्थ, सेंचुरी और केडीएम स्कूल की छह बसें इंपाउंड, पोलीथीन में दवाईयां भर कर बनाई हुई थी फर्स्ट एड किट

करनाल

Karnal : महेंद्रगढ़ में छात्रों की मौत चीख से पूरा देश व प्रदेश सिहर उठा। हादसे की गूंज प्रशासन के कानों तक पहुंची और प्राइवेट स्कूलों की बसों की चेकिंग शुरू हो गई। शुक्रवार को घरौंडा में प्रशासन ने चेकिंग की तो प्राइवेट स्कूलों की बसों के हालातों की पोल खुल गई। किसी बस में एक्स्पायरड अग्निशमन यंत्र मिला तो कई बसों में सीसीटीवी खराब हालत में थे। किसी बस की प्राथमिक चिकित्सा किट में एक्सपायरड दवाईयां पड़ी हुई थी तो किसी स्कूल की बस में पोलीथीन में दवाईयां भरकर ही फर्स्ट एड किट बनाया हुआ था।

Screenshot 95

कहने का मतलब यह है कि प्राइवेट स्कूलों ने नियमों और कानूनों को ठेंगा दिखाया हुआ है। नियमों को ताक पर रखकर लोगों के बच्चों के साथ खिलवाड़ किया जाता है। न कोई रोकने वाला है और न ही कोई टोकने वाला। पढ़ाई के नाम पर अभिभावकों से मोटी फीस वसूलने वाले स्कूलों की बसों में व्यवस्थाओं के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति देखने को मिली।

Screenshot 93

दिल्ली चुंगी पर ही सेंचुरी स्कूल की दो बसों में कमियां पाई गई और पार्थ स्कूल की बस भी नियमों पर खरी नहीं उतर पाई। लिहाजा तीनों बसों को मौके पर ही इंपाउंड कर दिया गया। इसके बाद सेंचुरी स्कूल में पहुंचकर दो ओर अन्य बसों को भी इंपाउंड कर लिया गया। केडीएम स्कूल की भी बस को इंपाउंड किया गया। वही एसडीएम राजेश कुमार सोनी ने बताया कि महेंद्रगढ़ में एक दुखद हादसा हुआ है। प्राइवेट स्कूलों में बसों के हालातों को चेक करने के लिए अभियान शुरू किया गया है। जिसमें तीन प्राइवेट स्कूलों की छह बसों को इंपाउंड किया गया है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। नियमों की अवहेलना करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Whatsapp Channel Join