MLA Neeraj Sharma

Karnal के युवाओं को वर्क परमिट पर Germany के बहाने एजेंटों ने भेजा Belarus, Manohar Lal ने पहले कुछ नहीं किया, अब क्या करेंगे, public समझदार

करनाल

Karnal : विधायक नीरज शर्मा का कहना है कि अक्सर ऐसी खबरे सुनने को मिलती है कि एजेंटो द्धारा युवाओं को वर्क परमिट पर जर्मनी(Germany) भेजने के बहाने युवकों को एजेंटों ने बेलारूस(Belarus) पहुंचा दिया, जहां पुलिस ने उन्हें पकड़कर जेल में डाल दिया।

विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि करनाल से स्वयं मनोहर लाल साढै नो वर्ष विधायक रहे और प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री के पद पर रहे उसके बावजूद करनाल के युवाओ के साथ हो रहे धोखे एंव डौंकी के जारिए विदेश जा रहे युवाओं के लिए भारत सरकार में इस बारे नीति बनाने या इसकी रोकथाम के लिए क्या किया। यह करनाल के युवाओं को बताए मनोहर लाल खट्टर, आज करनाल की जनता से धर धर जाकर वोट मांग रहे है। क्या मनोहर लाल उन युवाओं के घर कभी गए, जिनके बच्चे डंकी के जारिए जाते हुए मर गए या फिर जो युवा विदेश चले गए और पीछे उनके परिवार में किसी की मृत्यु होने पर वापिस नही आ पाए, उनके लिए मनोहर लाल खट्टर ने क्या किया।

MLA Neeraj Sharma -2

विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि बेलारूस में जो करनाल के युवाओ के साथ जो हैवानियत हुई, उस विषय पर मनोहर लाल खट्टर क्या कुछ करेंगे। क्या मनोहर लाल खट्टर ने बेलारुस के राजदूत को हमारे बच्चों को वापस भेजने के लिए कोई बात की, क्या बेलारुस में हमारे राजदूत और एम्बेसी को कोई हिदायत दी कि हमारे बच्चों की मदद करे, क्या कभी खट्टर इस विषय पर प्रधानमंत्री से मिले और और बच्चों को बचाने के लिए कहा। जब करनाल की युवाओं के लिए मनोहर लाल खट्टर साढै नो वर्ष में कुछ नही किया तो अब आगे क्या करेंगे, करनाल की जनता समझदार है।