जहां एक ओर नूंह हिंसा को लेकर हर जिले में प्रशासन को पिछले तीन दिन से कडी मेहनत करनी पड़ रही है और जनता से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है, वहीं दूसरी ओर जनता में भी नूंह घटना को लेकर काफी रोष दिखाई पड़ रहा है।
मेवात के नूंह में यात्रा के दौरान घटित हुई घटना को लेकर नाराज लोगों द्वारा प्रदर्शन कर पुतला फूंका गया। वहीं प्रदर्शन के दौरान लोगों की पुलिस के साथ हुई कहासुनी एवं धक्का मुक्की भी हुई।
जिसके चलते प्रशासन की ओर से करनाल जिले में वीरवार को धारा 144 लगाई गई है, ताकि जनता में शांति बनी रहे और किसी को किसी अनहोनी का सामना न करना पड़े। वहीं जनता द्वारा एकत्रित होकर शहर के विभिन्न बाजारों में रोष यात्रा भी निकाली गई।