हरियाणा में Karnal जिले के काछवा गांव के पास दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई व उसकी पत्नी की हालत गंभीर है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान पुष्पिंद्र के रुप में हुई है जो अपनी पत्नी के साथ दोपहर करीब डेढ़ बजे बाइक पर सवार होकर सीतामाई जा रहे थे। जैसे ही बाइक काछवा से करीब एक किलोमीटर दूर नायरा पेट्रोल पंप के कट पर पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार में एक दूसरी बाइक आई। बाइक चालक लापरवाही के साथ बाइक को चला रहा था। जिसने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर जा गिरी और घायल हो गई। दूसरी ओर उसका पति सड़क के साइड में पेड़ों से जा टकराया। हादसा होता देख आसपास के लोग इक्ट्ठा हो गए।
वहीं हादसे के बाद आरोपी बाइक चालक मौके से बाइक सहित फरार हो गया। लेकिन राहगीरों ने बाइक का नंबर नोट कर लिया था। गंभीर रुप से घायल दंपति को एंबुलेंस के जरिये नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्रमिला ने बताया कि उसके पति की गर्दन से खून निकल रहा था और सिर में भी गंभीर चोटें थी। सरकार अस्पताल में जैसे ही पहुंचे तो डॉक्टरों ने पति पुष्पिंद्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।