BJP leader's car vandalized

Haryana News : भाजपा नेता की कार में तोड़फोड़, फ्रंट के शीशे पर नुकीली चीजों से किया हमला, CCTV खंगाल रही पुलिस

करनाल

Haryana News : हरियाणा के जिला करनाल में भाजपा नेता की कार में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। घर के बाहर खड़ी भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष की कार में तोड़फोड़ की गई है। बताया जा रहा है कि रात को कार सही तरीके से खड़ी की गई थी, लेकिन सुबह कार का शीशा टूटा हुआ मिला। आखिरकार कार में किसने और किस रंजिश के तहत तोड़फोड़ की है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी भी खंगाल रही है।

भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनय संधू के अनुसार वह बुधवार को चंडीगढ़ गए हुए थे और देर शाम सदर बाजार स्थित अपने घर लौटे। इसके बाद उन्होंने कार घर के बाहर सही तरीके से खड़ी कर दी थी, लेकिन जब सुबह उठे तो उन्होंने देखा कि कार की हालत खराब है। कार का शीशा टूटा हुआ मिला और कार को काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने इसकी शिकायत डायल-112 पर दी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को मौके से कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

कार तोड़फोड़

वहीं भाजपा नेता का कहना है कि उनकी कार को किस व्यक्ति ने नुकसान पहुंचाया है, यह पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगा। हालांकि मौके से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। यह फोन आरोपियों का है या फिर किसी और व्यक्ति का गिरा हुआ है, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है। गाड़ी के फ्रंट शीशे पर किसी नुकीली चीज से वॉर किया गया है। अगर ईंट पत्थर से वार किया जाता तो गाड़ी के बॉनट पर भी डेंट पड़े होते।

उनका कहना है कि गली में करीब 50 से ज्यादा गाड़ियां खड़ी होती है, लेकिन उनकी गाड़ी को ही निशाना बनाया गया है, यह गंभीरता से सोचने की बात है। इस संबंध में सदर चौकी इंचार्ज विकास कुमार का कहना है कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल जा रहे है। पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ लेगी।

अन्य खबरें