क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले हरियाणा प्रदेश के 22 जिलों में प्रदेश के सभी विभागों, निगमों/बोर्डों/निकायों में कार्यरत लिपिकीय वर्ग लगातार 5 जूलाई से अपनी 35400 वेतनमान को बढ़वाने के लिए हड़ताल पर हैं।
लिपिकीय वर्ग का कहना है कि इस मंहगाई के दौर में उनका बेसिक वेतनमान 19900 है, जो कि बहुत ही कम है, लिपिकीय वर्ग के वेतनमान की अब तक समीक्षा नहीं की गई। लिपिकीय वर्ग की योग्यता व कार्य समीक्षा के आधार पर समकक्ष पद कनिष्ठ अभियंता, प्राथमिक अध्यापक व एमपीएचडब्ल्यू की तर्ज पर 35,400 वेतनमान की मांग कर रहे हैं।
सम्मानजनक वेतनमान देने की शीघ्र घोषणा करें सरकार
प्रदेश सरकार लिपिकीय वर्ग के कार्य समीक्षा और योग्यता को देखते हुए लिपिकीय वर्ग को सम्मानजनक वेतनमान 35400 देने की शीघ्र घोषणा करें। लिपिकीय वर्ग प्रतिनिधि मंडल व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बीच वीरवार को चौथे दौर की वार्ता भी विफल रही। लिपिकीय प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के समक्ष तथ्यों के साथ लिपिकीय वर्ग की 35400 की मांग रखी।
प्रदेश सरकार और लिपिकीय वर्ग प्रतिनिधि मंडल के बीच अभी मांगों को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। प्रदेश सरकार व लिपिकीय वर्ग प्रतिनिधि मंडल की अगली मीटिंग 16-17 अगस्त को होगी, उसमें महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है।
जब तक मांग नहीं मानी जाती, तब तक करते रहेंगे सांकेतिक भूख हड़ताल
एसोशिएशन के राज्य प्रधान विक्रांत तंवर के निर्देशानुसार प्रदेश के प्रत्येक जिले में पांच-पांच क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के क्रांतिकारी साथी लगातार सांकेतिक भूख हड़ताल पर तब तक बैठे रहेंगे, जब तक प्रदेश सरकार लिपिकीय वर्ग की बेसिक वेतनमान 35400 की मांग को नहीं मान लेती।
तिरंगा देश की शान
एसोसिएशन के जिला प्रधान प्रदीप प्रजापति ने बताया कि राज्य कार्यकारिणी के निर्देशानुसार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में करनाल इकाई द्वारा शहीदों के सम्मान में पैदल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, तिरंगा देश की शान है। उन्होंने कहा कि आंदोलन को तेज करते हुए पांच नारी शक्ति भी प्रतिदिन भूख हड़ताल पर हैं, जब तक प्रदेश सरकार लिपिकीय वर्ग की एकमात्र वेतनमान 35400 की मांग को नहीं मान लेती।