हरियाणा में अपनी मांगों को लेकर करीब 1 महीने से धरने पर बैठे हुए कलर्कों ने वीरवार सुबह थाली और ताली बजाकर सरकार के प्रति नाराजगी दिखाई और प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि प्रदर्शनकारी क्लर्क 35400 की मांग पर अड़े हैं।
पूरा मामला विस्तार में
अपनी मांगों को लेकर करीब 1 महीने से धरना प्रदर्शन कर रहे कलर्को ने जिला सचिवालय के सामने बैठकर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया। क्लर्कों ने थाली और ताली बजाकर सरकार के प्रति अपनी नाराजगी को जाहिर किया।
बता दें कि 35400 की मांग पर अभी तक क्लर्क डटे हुए हैं, CWA की सरकार के साथ पहले भी वार्ता हुई थी और प्रदेश सरकार इस निष्कर्ष पर पहुंची थी कि क्लर्कों का वेतन बढ़ाया जरूर जाएगा, लेकिन 35400 की मांग फिलहाल सरकार पूरी नहीं कर सकती।
सरकार ने तर्क दिया थी कि बाकी राज्यों से अधिक वेतन प्रदेश के क्लर्कों को दिया जाएगा। मगर क्लर्क इससे नाखुश दिखे। आपको बता दें कि क्लर्क लगातार अपने वेतन को 19 हजार से 35हजार 400 रूपए करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
पहले क्लर्क भूख हड़ताल पर बैठे, फिर बच्चों के साथ धरने पर भी बैठे और आज थाली और ताली बजाकर प्रदर्शन किया। क्लर्क बोले यदि सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो वो बड़ा फैसला ले सकते हैं।