सीएम फ्लाइंग करनाल यूनिट की टीम ने पटवार खाना समालखा का औचक निरीक्षण किया। आज समालखा मिनी सचिवालय समालखा का मुख्यमंत्री उडनदस्ता करनाल के निरीक्षक बलीराम, स.उप.नि राजेश कुमार, उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय करनाल, गुप्तचर इकाई पानीपत से उप.नि सत्यवीर, स.उप.नि राकेश, स.उप.नि राजकुमार, मु.सि. विरेन्द्र की टीम ने औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार राहुल राठी अपने कार्यालय में हाजिर थे। कार्यालय के कानूनगो राजेश किवाना और महावीर सिंह फील्ड़ कानूनगो को साथ लेकर पटवार खाना का निरीक्षण किया गया।
CM उडनदस्ता टीम द्वारा रिकार्ड की जांच पडताल की जा रही
निरीक्षण के दौरान फील्ड कानूनगो नवीन कुमार अर्जित अवकाश पर पाया गया। इस पटवार खाना मे कुल 12 पटवारी तैनात है, जिनमें से 3 पटवारी छुटटी पर और 9 पटवारी अपने कार्यालयों मे हाजिर पाये गये। मुख्यमंत्री उडनदस्ता टीम द्वारा रिकार्ड की जांच पडताल की जा रही है।
बेहतरीन कार्य शैली के लिए की जा रही छापेमारी
करनाल के समालखा समेत हरियाणा के कई जिलों में सीएम फ्लाइंग द्वारा पटवारखानों पर छापेमारी की गई है। प्रदेश की सरकार की बेहतरीन कार्य शैली को कर्मचारी खराब कर रहे हैं। समालखा पटवार खाना में कुल 12 पटवारी तैनात है, जिनमें से 3 पटवारी छुटटी पर और 9 पटवारी अपने कार्यालयों मे हाजिर पाये गये।
समालखा मिनी सचिवालय समालखा का मुख्यमंत्री उडनदस्ता करनाल के निरीक्षक बलीराम, स.उप.नि राजेश कुमार, उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय करनाल, गुप्तचर इकाई पानीपत से उप.नि सत्यवीर, स.उप.नि राकेश, स.उप.नि राजकुमार, मु.सि. विरेन्द्र की टीम ने औचक निरीक्षण किया।