Congress state president Udaybhan

Karnal में Congress प्रदेश अध्यक्ष Udaybhan का CM Saini पर पलटवार, BJP में अंदरूनी फूट

करनाल लोकसभा चुनाव

Karnal पहुंचे कांग्रेस(Congress) के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान(Udaybhan) ने CM नायब सैनी(CM Saini) के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि CM नायब सैनी कांग्रेस में गुटबाजी की बात कहते हैं, लेकिन भाजपा(BJP) की गुटबाजी उन्हें नजर नहीं आती।

भाजपा(BJP) के सांसद अरविंद शर्मा पूर्व सीएम मनोहर लाल के बारे में क्या क्या कहते थे, इंद्रजीत क्या कहते थे, चौधरी बीरेंद्र सिंह क्या कहते है, कांग्रेस से ज्यादा भाजपा में अंदरूनी फूट है। आप अनिल विज से ही पूछ कर देख लो, कि वे भाजपा से कितना संतुष्ट है? किस तरह से अनिल विज को अपमानित होना पड़ा। सीनियर नेता रामविलास शर्मा थे, अब उनसे भी पूछ कर देख लो कि उनकी पार्टी में कितनी यूनिटी है।

सीएम मनोहर लाल अनिल विज की फाइलों को ही दो दो महीने तक नहीं देखते थे। पूरा का पूरा महकमा ही पैरालाइस कर दिया जाता है। ये बीजेपी वाले हमें क्या सीख देंगे, पहले ये अपने आप को सुधारे। बीजेपी अल्मत में है, इस पर उदयभान ने कहा कि हम पहले से ही कह रहे है कि प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए और फ्रेश मेंडेट लिया जाए पब्लिक का।

हमारा फोकस लोकसभा चुनाव पर

राज्यपाल द्वारा कांग्रेस का लेटर रिजेक्ट करने के सवाल पर उदयभान ने कहा कि वह रिजेक्ट हुआ है या नहीं, इसको लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है। राज्यपाल से तो हम दबाव बनाकर रखेंगे, क्योंकि अभी हमारा फोक लोकसभा चुनाव पर है। जब चुनाव से फ्री हो जाएंगे, तो उसके बाद आगे की चर्चा करेंगे। दीपक बावरिया के लेटर बम पर उदयभान ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। वह लेटर किसी को चेताने के लिए और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए जारी किया जाता है।