शहर में सेंट्रल बैंक के पास निर्माणाधीन पुलिया को लेकर जारी विरोध विवाद में बदल गया। वार्ड 9 में बन रही इस पुलिया को राजनीतिक कारणों की वजह से शिफ्ट किया जा रहा था, जबकि वार्ड वासी इस काम के विरोध में थे। लोगों को आरोप है कि ऊंची पुलिया बनने से गली तलाब में बदल जाएगी और नाले का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर उनके घरों में घुसेगा। इसलिए वार्डवासी इस पुलिया के शिफ्ट करने का विरोध कर रहे थे।
निर्माण कार्य को लेकर नगरपालिका अधिकारियों के साथ वार्ड संख्या 11 के पार्षद अमित गुप्ता, वार्ड 7 के पार्षद प्रतिनिधि विभोर गुप्ता भी मौके पर गए। इस दौरान पुलिया निर्माण के विरोध कर रहे हैप्पी वधावन और उसकी पत्नी वीनू के साथ पार्षद अमित गुप्ता की कहासुनी हो गई।
आरोप : नपा पार्षद ने पति पत्नी से की मारपीट
आरोप है कि अमित गुप्ता और उसके साथियों ने पति पत्नी के साथ मारपीट की। विवाद और मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई है। दोनों पक्षों ने अपनी शिकायत पुलिस को दी है। वही इस मामले को लेकर नपा सचिव प्रिंस ने कहा कि ये लड़ाई व्यक्तिगत हुई है, नगरपालिका का इसमें कोई रोल नहीं है। उन्होंने कहा कि घटना की रिकार्डिंग देखने के बाद ही कोई एक्शन लिया जाएगा।

