हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) में चयन प्रक्रिया में किए गए बदलाव का हरियाणा के युवा लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। युवाओं की इस मांग में अब कांग्रेस पार्टी भी शामिल हो गई है। आज कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं ने युवाओं के समर्थन में युवा अधिकार यात्रा निकाली।
इस यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा, किरण चौधरी और रणदीप सुरेजवाला ने किया। यात्रा की शुरुआत करनाल के नेशनल हाईवे पर स्थित होटल विवान से हुई। इस यात्रा ने लगभग 10 किलोमीटर लंबा रास्ता तय किया और जैसे ही अंबेडकर चौक पर पहुंची पुलिस ने इन्हें रोक दिया।
नेता आगे बढ़ने की कोशिश करते रहे। पुलिस ने पहले तो उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन, हालात बिगड़ता देख कांग्रेस नेताओं सहित समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस कांग्रेस नेताओं और उनके समर्थकों को लेकर सिविल लाइन थाने पहुंची। यहां पर भी सरकार के खिलाफ नारेबाजी जारी रही। कुछ देर बाद पुलिस ने सभी को रिहा कर दिया।
सरकार की सीईटी पॉलिसी का विरोध कर रहे कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार युवाओं के लिए अभिशाप है। नेताओं ने कहा कि हरियाणा में देश में सबसे ज्यादा 37 प्रतिशत बेरोजगारी है। विभिन्न पदों पर दो लाख से ज्यादा पद खाली हैं।
वैसे तो यह पूरी यात्रा लगभग 10 किलोमीटर लंबी थी लेकिन, कुमार शैलजा और किरण चौधरी तो 3 किलोमीटर बाद ही अपनी गाड़ी में बैठ गईं। रणदीप सुरजेवाला तो पैदल चलते रहे लेकिन, गर्मी के प्रकोप ने उन्हें भी परेशान कर दिया और बीच रास्ते वह भी बैठ गए। समर्थक उन्हें पंखा झलते नजर आए।
एक दिन पहले शुरू हुई थी यात्रा
कांग्रेस ने 19 जुलाई को युवा अधिकार यात्रा की शुरुआत की थी। कांग्रेस समर्थक युवाओं के साथ तिरंगा लेकर ब्रह्म सरोवर पहुंचे। यहां पर यज्ञ किया और करनाल के लिए रवाना हो गए।