करनाल में मनाया जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह

करनाल

करनाल में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल द्वारा शिरकत की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि कंवर पाल ने नई अनाज मंडी में ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि देश के आजाद होने से लेकर कारगिल के युद्व तक हरियाणा के वीर जवानों ने अपनी वीरता की मिसाल पेश करते हुए देश की आजादी में योगदान दिया है।

1 20

वहीं प्रदेश में भाजपा सरकार ने सबका साथ-सबका विकास योजना के तहत सभी जिलों में बढ़-चढकर काम किया है और भ्रष्टाचार पर रोक लगाई है। साथ ही देश में बहुत सी योजनाओं को भी जनता के लिए चलाया गया है, जिसका जनता को भरपूर लाभ मिला है और आगे भी लाभ मिलता रहेगा।

जो बच्चे शिक्षा विभाग के टैब का दुरुपयोग करेगा, उससे वापिस लिया जाएगा टैब

Whatsapp Channel Join

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि जो भी बच्चे शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए टैब का दुरुपयोग करेंगे, उनसे टैब वापिस ले लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने बच्चों को पढ़ाई करने के लिए टैब दिया है। हरियाणा दुनिया में पहला राज्य है, जिसने इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को पढ़ाई के लिए टैब दिए हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में जल्द स्टॉफ की ओर भर्ती की जाएगी। शिक्षा मंत्री मंगलवार को करनाल में 15 अगस्त के कार्यक्रम के बाद मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे।

2047 तक हमने अपने देश को विकसित राष्ट्र बनाना है

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लक्ष्य रखा है कि 2047 तक हमने अपने देश को विकसित राष्ट्र बनाना है। देश को आजाद करवाने के लिए हमारे महापुरुषों ने श्रेष्ठ काम किए, आज हम भी उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। कोरोना के समय हमने दुनिया की मदद की। इस कार्य का पूरे विश्व में सम्मान हुआ। इसी प्रकार हमें भ्रष्टाचार को खत्म करना है, स्वच्छता का ध्यान रखना है और अपने पर्यावरण को बचाना है। हमें फिट इंडिया की तरफ बढ़ते हुए अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना है। तभी प्रधानमंत्री का सपना पूरा होगा और भारत 2047 में विश्व का सिरमोर बनेगा।

नूंह में माहौल खराब करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि नूंह का माहौल अच्छा है। कुछ शरारती तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की है, उनका जल्द पर्दाफाश किया जाएगा। इस मामले में तेजी से जांच चल रही है, जल्द ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।