घरौंडा मंडी में आढ़ती की दुकान पर धान की बोरियों से लोड़ गाड़ी को लेकर बड़ा हंगामा हो गया। मंडी में रात के अंधेरे में गड़बड़ी की आशंका जताई गई। गाड़ी में ज्यादा बोरियां लादने से मंडी में मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि मौके पर पुलिस व आरटीओ तक आ गए। बाद में सामने आया कि लेबर ने गलती से 92 बोरियों की जगह 192 बोरियां लाद दी थी। जिसके बाद गाड़ी से एक्स्ट्रा बोरियां उतार ली गई।
गाड़ी में ओवर लोड माल को लेकर ड्राइवर ने जताई थी आपत्ति
मंडी प्रधान विनोद जैन ने बताया कि कैथल में जीरी भेजने के लिए एक गाड़ी मंगवाई गई थी। साधु राम संजय कुमार से माल लोड होना था। आढ़ती की डिमांड पर गाड़ी मंडी में आ गई थी। लेबर को बोला गया था कि सिर्फ 92 बोरियां ही गाड़ी में लोड करनी है लेकिन उन्होंने 192 बोरी लाद दी। जिसके बाद गाड़ी के ड्राइवर ने आपत्ति जताई कि इस गाड़ी में ओवर लोड माल है और वह गाड़ी को लेकर नहीं जाएगा। गाड़ी को खाली करवा लीजिए। लेबर 100 बोरियां गाड़ी से नीचे उतार रही थी।
शरारती तत्वों ने किया हंगामा
इसी दौरान कुछ शरारती तत्वों ने आकर आपत्ति जतानी शुरू कर दी और बोले कि गाड़ी ओवर लोड हो चुकी है। आरटीओ को बुलाकर इसका चालान करवाया जाएगा। जिनको समझाया भी गया कि जब तक गाड़ी डिस्पेच नहीं होती चालान नहीं हो सकता। इन लोगों ने बोरी नहीं उतारने दी और हाथापाई शुरू कर दी।
जिसके पुलिस को बुलाया गया और आरटीओ भी मौके पर पहुँच गए। आरटीओ ने भी यही जवाब दिया कि जब तक ओवर लोड गाड़ी सड़क पर नहीं होगी तब तक चालान नहीं किया जा सकता है। ऐसे में गाड़ी से फालतू माल उतार दिया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सुलझाया मामला
हंगामे के बाद मौके पर पहुँचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंडी ने ओवरलोड माल की जानकारी मिली थी। लेबर ने गलती से ज्यादा माल लोड कर दिया था। आरटीओ भी मौके पर आ गए थे। मामला सुलझ गया है। फिर भी अगर किसी तरह की शिकायत मिलती है तो आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।