बड़े भाई द्वारा छोटे भाई की मामूली कहासुनी पर शराब के नशे में लाठी डंडों से पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी अनुसार करनाल के रामनगर में शराब के नशे में बड़े भाई दीपक द्वारा छोटे भाई अश्विन की लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों भाई शराब के आदि थे और थोड़े दिन पहले किसी बात को लेकर दोनों की आपस में कहासुनी हो गई थी।

मृतक पर्स बनाने का करता था काम
वहीं मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। वहीं परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक अश्विन पर्स बनाने का काम करता था। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है।