Fight between security guards and patients

Karnal मेडिकल कॉलेज में Security Guards व मरीजों के बीच मारपीट, गार्डों का धरना शुरू, पुलिस कर रही CCTV जांच

करनाल

Karnal के राजकीय मेडिकल कॉलेज(Medical College) में हाल ही में एक मामला सामने आया है। जिसमें सिक्योरिटी गार्ड(Security Guards) और मरीजों के बीच मारपीट का आरोप लगा है। इस मामले के संबंध में उठे विवाद में पुलिस जांच कर रही है।

बता दें कि सिक्योरिटी गार्डों ने धरना दिया है और कहा है कि उन्हें और उनके सुपरवाइजर पर बाहर से आए लोगों ने हमला किया है, जिसका इलाज चल रहा है। उनका दावा है कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, वे धरने पर बैठे रहेंगे। वहीं दूसरी ओर लोगों का कहना है कि सिक्योरिटी गार्डों ने ही उन पर हमला किया। एक व्यक्ति ने बताया कि वह अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए मेडिकल कॉलेज आया था और वापस जा रहा था, जब उसे गार्डों ने रोका और मारा।

Fight between security guards and patients - 2

इंद्री निवासी प्रवीण कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी सुमन की डिलीवरी के लिए 3 दिन पहले मेडिकल कॉलेज आया था, रात को उसकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया। इसके बाद वह अपने बहन के घर से कंबल व न कपड़े लेने के लिए गया था। रात को वह इंडिया राय की तरफ मेडिकल कॉलेज के गेट से अंदर आने लगा। इस दौरान गार्ड ने उसे रोका और वहां आने से मना किया। इस बात को लेकर उनकी आपस में कहासुनी हुई और फिर मारपीट में बदल गई।

Whatsapp Channel Join

Fight between security guards and patients -3

बहन, मां व भांजे के साथ की मारपीट

वहीं डॉक्टर और अन्य 15-20 सुरक्षाकर्मियों ने उसके साथ उसकी बहन और मां के साथ एवं भांजे के साथ मारपीट की। पुलिस के मुताबिक जो युवक बाइक पर आए थे, उनका मरीज मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन हैं। युवकों ने आरोप लगाया है कि सुरक्षा कर्मियों ने ही उन पर हमला किया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच करेगी और हर बिंदू की गहन जांच के बाद आगामी कार्रवाई करेगी।

Block Title