Girl dies in suspicious condition

Haryana News : करनाल में युवती की संदिग्ध हालत में मौत, 2 साल पहले हुई थी लव मैरिज, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

करनाल

Haryana News : हरियाणा के जिला करनाल के सेक्टर-16 में एक चुरनी की एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 2 साल पहले युवती ने लव मैरिज की थी। लव मैरिज करने के बाद वह गांव से चली गई थी। इसके बाद करनाल में किराए पर कमरा लेकर के रह रही थी, लेकिन बीती रात युवती की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने विवाहिता को प्रताड़ित किया, जिससे उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मृतक युवती की मां ने बताया कि वह गांव चुरनी के रहने वाले हैं और उनकी बेटी रजनी 18 साल की थी। दो साल पहले उसने गांव के ही एक युवक राजबीर के साथ लव मैरिज की थी। इसके बाद परिजन महिला मंडल में भी गए थे, लेकिन वहां पर भी लड़की को हमसे मिलने नहीं दिया गया। जिसके बाद वह कुंजपुरा थाना में भी गए थे, वहां भी हमें मिलने नहीं दिया गया। इसके बाद वह दोनों करनाल में एक किराए के कमरे में रह रहे थे। रात को उनके पास पुलिस का फोन आया कि उनकी लड़की की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं युवक और उसके परिवार वाले अभी फरार हैं।

युवती मृत

युवती के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। 2 साल पहले उनकी बेटी बिल्कुल ठीक थी और ससुराल जाने के बाद ही उसको ऐसा क्या हुआ, इसकी जांच होनी चाहिए। परिजनों का कहना है कि दोनों का एक बच्चा भी है, जो करीब एक साल का है। आरोप है कि इन लोगों ने हमारी बेटी को बहुत ज्यादा प्रताड़ित किया और उसे मौत के घाट उतार दिया गया। 27 मई को हम करनाल अस्पताल पहुंच गए थे, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई ही नहीं की। जब मीडिया को बुलाया गया तो पुलिस ने दरखास्त लिखी।

Whatsapp Channel Join

परिजनों का आरोप है कि राजबीर पहले गुंडागर्दी करता था। वह बेटी को कुछ खाने को भी नहीं देते थे। बताया जा रहा है कि उनकी बेटी को टीबी थी, लेकिन ऐसी कोई रिपोर्ट हमारे सामने नहीं आई। बेटी के सास, ससुर, पति व अन्य परिजनों ने उनकी बेटी को मौत के घाट उतारा है। अगर उनकी बेटी बीमारी से मरी है तो आरोपी मौके से फरार क्यों है। परिजनों की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

अन्य खबरें