सरकारी स्कूलों का होगा सुंदरीकरण, नई लैब और शौचालयों का होगा निर्माण

करनाल

हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने स्कूलों के नव निर्माण के लिए 4.78 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। नीलोखेड़ी खंड के 22 गांवों के 35 स्कूलों का सुंदरीकरण होगा जिनमें नए कमरे, लैब और शौचालयों का निर्माण करवाया जाएगा। जिले के जिन स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, सरकार की ओर से वहां प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा।

जानिए किन गांवों के स्कूलों में बढ़ेंगी सुविधाएं

विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के कायाकल्प और सुंदरीकरण का कार्य होगा। इससे 22 गांवों के 35 राजकीय स्कूलों में निर्माण कार्य होंगे। जिले के निसिंग शहर, गांव गोंदर, गांव ब्रास, नीलोखेडी शहर, गांव पधाना, गांव साम्भी, गांव जांबा, गांव कोयर, गांव माजरा रोड़ान, तरावड़ी मॉडल स्कूल, नाडाना, बीड बड़ालवा, सौंकडा, मोहड़ी, सांवत, कोयर, गांव समानाबाहु, गांव भैनीखुर्द, गांव निगदू, गांव सांवत के राजकीय स्कूलों में अलग-अलग तरह के निर्माण कार्य करवाए जाएंगे।

जुलाई माह के अंत तक शुरू हो जाएगा कार्य

पांच गांवों के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायो लैब का निर्माण करवाया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, इसी माह के अंत तक कार्य शुरू हो जाएगा। जिसे शीघ्र पूरा किया जाएगा। ताकि सर्दी के मौसम में विद्यार्थी कमरे में बैठकर पढ़ाई कर सकें। विधायक धर्मपाल गोंदर का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों के भी शहर की तर्ज पर हालात सुधारे जा रहे हैं।