Dumper hits auto, youth dies, 6 passengers injured

Karnal में तेज रफ्तार का कहर, ट्रैक्टर की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

करनाल

हरियाणा में Karnal गांव कुटेल के पास तेज रफ्तारी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। जिसकी इलाज के दौरान देर रात को मौत हो गई। बुजुर्ग का एक इकलौता बेटा है जो अभी अमेरिका में है। वहीं पुलिस ने वीरवार को शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सोंप दिया है। शिकायत के आधार पर ट्रैक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव पीपवाली निवासी मृतक कुलविन्दर सिंह (60) के भतीजे बेअंत सिंह ने बताया कि उनका चाचा खेती बाड़ी का काम करता था। उनका इकलौता बेट है जो अभी अमेरिका में है। घर में उसका चाचा व चाची ही रहते थे। बेअंत सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 2 बजे बाइक पर सवार होकर उनका चाचा गांव पीपवाली से कुटेल किसी काम से जा रहा था। जब वह गांव कुटेल के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो सामने आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी और सड़क पर जा गिरा। इलाज के दौरान हुई मौत

बेंअत सिंह ने बताया कि हादसे के बाद उसे इलाज के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कालेज लाया गया, जहां देर रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सिर काफी खून बहने से उसकी मौत हुई है। परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई है। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरे चेक करें ताकि आरोपी ट्रैक्टर-ट्राली चालक का पता लगा सके। उन्होंने बताया कि जहां पर हादसा हुआ है। वहां पर पेट्रोल पंप है वहां से कैमरे चेक के आरोपी का पता लगाया जा सकता है। मधुबन थाना के जांच अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है। जल्द ही आरोपी का पता लगा लिया जाएगा।

अन्य खबरें