Virendra Rathore

मैं कुनबों के हिसाब से नौकरियां लगवाऊंगा: Virendra Rathore

करनाल

हरियाणा के घरौंडा के विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी Virendra Rathore ने चुनावी रैली में कहा कि मैं कुनबों के हिसाब से नौकरियां लगवाऊंगा, मुझे पता है कि यह हिमालय पर्वत की चढ़ाई जैसा काम है, लेकिन मुझ में हिमालय की चढ़ाई करने का हौसला है।

इतना ही नहीं उन्होंने घरौंडा के भाजपा उम्मीदवार और निवर्तमान विधायक हरविंदर कल्याण को चेतावनी दे डाली। राठौर ने कहा कि 8 अक्टूबर में जब सरकार बनेगी तो हैफेड डिपार्टमेंट की सारी फाइलें खुलेगी। जिस रिश्तेदार की फैक्ट्री लगी है, जिन्होंने पिछले 10 साल के अंदर लूट मचाने का काम किया है, उनके कान मरोड़कर जांच कराई जाएगी।

व्यापारी खुलकर अपने काम को बढ़ाएंगे आगे

आगे वीरेंद्र ने कहा कि कमिश्नर को कहिए कि वह डेपुटेशन पर आए हैं, वह दिल्ली जाने की तैयारी करें। सत्ता में आने के बाद यह सरकार किसी को नहीं छोड़ेगी। कमिश्नर मंडी में जाकर किसी का खाता खुलवा देते हैं। मैंने मंडी के आढ़तियों से कहा है कि अगर अगले 5 साल में मेरी मंडी की किसी भी प्लेट पर कोई इंस्पेक्टर लग गया तो मेरा नाम वीरेंद्र सिंह नहीं। हमारे व्यापारी भाई अगले 5 साल में खुलकर अपने व्यापार को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। कांग्रेस के राज में अगर किसी व्यापारी भाई के साथ कोई अन्याय या परेशानी हुई तो विरेंद्र सिंह राठौर व्यापारियों के साथ खड़े रहेंगे।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें..