fraud

Karnal में विदेश भेजने के नाम पर महिला के साथ 30 लाख की ठगी, आरोपी पैसे लेकर फरार

करनाल

हरियाणा में हर रोज ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही मामला Karnal के असंध से भी आया है, जहां पर एक महिला को विदेश भेजने के नाम पर 30 लाख की ठगी की गई। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

मिली जानकारी के आधार पर अमनदीप कौर ने पुलिस को बताया है कि वह अपने बेटे और भाई को अमेरिका भेजना चाहती थी, जिसके लिए उसने नरेन्द्र कुमार नाम के एजेंट को 30 लाख रूपए दिए थे। साथ ही उसने बताया कि फरवरी 2021 तक उन्होंने आरटीजीएस के द्वारा उसके खाते में 20 लाख रूपए जमा किए थे, जबकि 10 लाख कैश एजेंट की मां और पत्नी को दिए थे। अभी तक उन्होंने न तो विदेश भेजा और न ही हमारे पैसे वापिस दिए। नरेन्द्र कुमार अब खुद अमेरिका चला गया है। उसके परिवार वाले बार-बार आश्वास्न दे रहे थे, लेकिन अब पैसे देने से इंकार कर रहे हैं। पुलिस ने अमनदीप कौर के ब्यान पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

अन्य खबरें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *