Karnal में बाइक हादसे में 30 वर्षीय प्रमोद कुमार की मौत हो गई। प्रमोद, जो बिहार के दरभंगा जिले के महापौर गांव का रहने वाला था, बुधवार की रात ढाबे पर खाना खाने के बाद अपने कमरे पर लौट रहा था। घरौंडा के रेस्ट हाउस के पास उसकी बाइक स्लिप हो गई और उसका सिर सड़क पर जा लगा।

गंभीर हालत में उसे घरौंडा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रमोद दो दिन पहले ही घरौंडा आया था और वहां कथूरिया होटल के पास कारपेंटर का काम करता था।
मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रमोद के तीन छोटे बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। जांच अधिकारी प्रवीन कुमार के अनुसार, हादसे के कारण बाइक स्लिप होना था। पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई की है।