Kabaddi player dies after being crushed by trolley

Karnal में ट्रॉले के कुचलने से Kabaddi player की मौत, बाइक पर Suresh और साथी जा रहे थे Tarawadi, अज्ञात वाहन की टक्कर से Road पर गिरे

करनाल

Karnal के तरावड़ी क्षेत्र में एक भयंकर हादसे में एक ट्रॉले ने सड़क पर बाइक पर सवार एक कबड्डी खिलाड़ी को कुचल दिया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार मृतक कबड्डी खिलाड़ी का नाम सुरेश कुमार था। जिसकी उम्र 50 वर्ष थी। सुरेश अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर तरावड़ी की तरफ जा रहे था। उनकी बाइक सड़क पर एक अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से गिर गई। जिससे सुरेश कुमार और उसका साथी सड़क पर गिर गए। इसी बीच एक ट्रॉले ने पीछे से आते हुए सुरेश को कुचल दिया। हादसे में सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथी घायल हो गए। हादसे में सुरेश का शरीर बहुत ही क्षतिग्रस्त था। फायर ब्रिगेड ने उनके शरीर को साफ किया।

Kabaddi player dies after being crushed by trolley - 2

राहगीरों और वाहन चालकों का कहना है कि सड़क की हालत बहुत ही खराब है। सड़क पर गड्ढे हैं और यह बहुत ही संकरी है। जिसके कारण आमतौर पर हादसे होते रहते हैं। सुरेश के परिवार में गहरा दुख है और उनकी पत्नी और बच्चो को गहरा सदमा पहुंचा हैं।

Whatsapp Channel Join

Kabaddi player dies after being crushed by trolley - 3