DEATH

Karnal : टायर बदलते हुए 2 व्यक्तियों की मौत, पढ़िए क्या है पूरा मामला

करनाल

हरियाण के Karnal में मुनक-गगसीना रोड पर हुए भीषण सड़क हादसे में दो ट्रक चालकों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि उनके ट्रक का टायर फट गया था। टायर बदले ने के लिए दोनो व्यक्ति नीचे उतरे इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे दूसरे ट्रक की टकर होगी। जिससे ट्रक थोड़ा आगे खिसक गया और दोनों चालक उसके नीचे आ गए।

पानीपत जिले के खुखराना निवासी सागर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कैथल जिले के रमाना गांव निवासी चांद सिंह पुत्र जिले राम और राजयस्थान के भरतपुर भरौली निवासी दिगंबर सिंह ट्रक चालक का करते थे। पोल्ट्री फार्म के पास टायर फट गया। पोल्ट्री फार्म के पास टायर फट गया। वाहन को बाईं तरफ खड़ा करके टायर बदलने लगे। दुर्घटना की सूचना मिलते डायल 112 पर कॉल की गई। पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल चांद और दिगंबर को निजी वाहन से करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। पुलिस इस मामले के हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।

अन्य खबरें