canal track and was robbed

Karnal में दिल्ली से Vote डालकर लौट रहे व्यक्ति को Lift मांगना पड़ा महंगा, नहर की पटरी पर ले जाकर लूटा

करनाल

Karnal के झंझाड़ी फ्लाईओवर पर एक व्यक्ति को बाइक से लिफ्ट(Lift) लेना महंगा पड़ गया। बाइक सवार युवक पीड़ित को OCS के पीछे नहर की पटरी पर ले गए, जहां उसके साथ लूटपाट की और उसका पर्स और मोबाइल फोन छिनकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित व्यक्ति दिल्ली से वोट(Vote) डालकर वापस लौटा था। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से है।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिहार के कुमरखाल गांव का सुमित करनाल के कर्ण ताल पार्क के नजदीक वेद वुड लड़की की दुकान पर काम करता है। वह पहले दिल्ली रहता था, जहां उसकी वोट बनी हुई है। वह 25 मई की सुबह दिल्ली के तिलक नगर में वोट डालने के लिए गया था। जिसके बाद देर रात ट्रेन से भैणी खुर्द रेलवे स्टेशन पर उतरा। स्टेशन से पैदल-पैदल चलकर करनाल आने के लिए OCS करनाल से थोड़ा पीछे झिंझाड़ी प्लाइओवर के पास पहुंचा था, तो उसने एक बाइक को लिफ्ट के लिए हाथ दिया।

canal track and was robbed  - 2

बाइक पर दो युवक सवार थे। युवकों ने उसको बाइक पर बैठा लिया, लेकिन वे उसे करनाल ले जाने की बजाए ओसीएस के पीछे नहर की पटरी पर ले गए। अंधेरे में उन्होंने बाइक रोकी और उसके साथ लूटपाट शुरू कर दी। दोनों युवकों ने उसका पर्स छीन लिया। पर्स में उसके 1500 रुपए थे, उसके पास सैमसंग का मोबाइल फोन भी था, जिसकी कीमत हजारों रुपए थी। पर्स में ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, रेल का टिकट व अन्य कागजात थे।

दोनों युवक मौके से फरार

दोनों युवकों ने उसको डराया धमका दिया, वह बुरी तरह से डर चुका था। दोनों युवक मौके से फरार हो गए। वह बाइक का नंबर भी नोट नहीं कर पाया। वह वहां से निकलकर आया और सदर थाना करनाल में शिकायत दी। सदर थाना के जांच अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि सुमित ने अपने साथ हुई लूटपाट की शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर अज्ञात बाइक चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जैसे भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुरूप कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

अन्य खबरें