Karnal: ASI stopped them from making noise on bike, youths stabbed the policeman in the stomach

Karnal: एएसआई ने बाइक पर शोर मचाने से रोका, युवकों ने पुलिसकर्मी के पेट में घोंप दिया चाकू

करनाल

Karnal के राजीव पुरम क्षेत्र की बैंक कॉलोनी में मंगलवार रात को एक पुलिसकर्मी, राजेश कुमार, पर दो युवकों ने हमला कर दिया। राजेश ने गली में बाइक से आवारागर्दी कर रहे युवकों को रोकने की कोशिश की थी, जिसके बाद गुस्साए युवकों ने अचानक चाकू निकालकर राजेश के पेट में घोंप दिया।

घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती किया गया:

वारदात के बाद, घायल राजेश को तुरंत कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

Whatsapp Channel Join

पकड़ने की कोशिश में बाइक छोड़कर फरार हुए बदमाश:

कालोनी निवासी दिनेश कुमार और अन्य ने बताया कि घायल हालत में भी राजेश ने युवकों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए। परिजनों का कहना है कि आरोपी युवक एसपी कॉलोनी के रहने वाले हैं।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। सेक्टर-32-33 पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। इस हमले से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस पर हमला होने के चलते मामला और भी गंभीर हो गया है।

read more news