Karnal CIA caught 4 robber

Karnal CIA ने 4 लूटेरों को किया काबू, 1.53 Lakh समेत Tempo बरामद, जानें कैसे हुआ खुलासा

करनाल

Karnal की सीआईए(CIA) वन शाखा ने चार लूटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने करनाल के बयाना गांव के पास कैंटर चालक के साथ लूटपाट की थी और गाड़ी के साथ भी तोड़फोड की थी। कैंटर चालक कुरूक्षेत्र का रहने वाला था और बिजनौर यूपी में सबमर्सीबल की मोटरें उताकर लौट रहा था।

बता दें कि 3 मई की सुबह करीब 3-4 बजे के बीच बयाना गांव के नजदीक कैंटर चालक ने लघुशंका के लिए अपना कैंटर रोका था। इसी दौरान चार बदमाशों ने कैंटर चालक को घेर लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी थी। इतना ही नहीं आरोपियों ने कैंटर के साथ भी तोड़फोड़ की थी और कैंटर में रखे करीब तीन लाख रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए थे।

घटना आसपास के CCTV कैमरों में कैद हो गई थी। जिसमें आरोपी कैंटर के साथ तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहे थे। जिसके बाद पूरे मामले की जांच सीआईए-वन पुलिस को सौंपी गई थी। पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले और आगे की जांच शुरू की। जिसके बाद CIA की टीम ने कई स्थानों पर दबीश दी और आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की।

Whatsapp Channel Join

ये हुआ बरामद

टीम के इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से करीब एक लाख(Lakh) 53 हजार की नकदी, एक बाइक और छोटा टैंपो(Tempo) बरामद किया है। पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि चारों आरोपी मेरठ की जेल में बंद थे और वहीं पर इनकी आपस में दोस्ती हो गई थी।

सवित और संदीप दोनों सगे भाई

टीम इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया आरोपियों में से एक को नमस्ते चौक से गिरफ्तार किया गया और तीन लालुपुरा के पास से पकड़े गए हैं। सवित और संदीप गोरणीशामली, अंकुर मतौली और गौरव धनेना शामली का रहने वाला है। इनमें से सवित और संदीप दोनों सगे भाई है आरोपियों ने पहले ही रैकी की थी। इन आरोपियों को पता था कि कुरूक्षेत्र की फैक्ट्री से मोटरें सप्लाई होती है और अच्छा अमाउंट वहां से आता है। उसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।

अन्य खबरें