CM wife Suman Saini

Karnal : राष्ट्रहित में जनता मतदान कर Modi को बनाएगी तीसरी बार PM, जानें CM wife Suman Saini ने क्या की अपील

करनाल राजनीति

Karnal : प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं करनाल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी(CM wife Suman Saini) ने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि इस बार जनता इतना मतदान करें कि पिछली बार के सभी रिकार्ड टूट जाएं। करनाल लोकसभा से मनोहर लाल और विधानसभा उप चुनाव में नायब सिंह सैनी को रिकार्ड मतों से विजयी बनाएं, ताकि इसी तरह देश और प्रदेश में विकास की गंगा बहती रहे।

बता दें कि सीएम नायब सैनी की पत्नी सुमन सैनी मंगलवार को करनाल पहुंची और कई कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने सेक्टर-13 में नितिन टुटेजा, कुंजपुरा रोड स्थित लीला ग्रैंड, गांव कलामपुरा में विकास कुमार व गांव काछवा में पुराने पंचायत घर के पास अशोक कुमार व प्रवीन बेनीवाल द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में पहुंची और करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल व करनाल विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी के लिए वोट की अपील की। सुमन सैनी का जोरदार स्वागत किया गया। सभी कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों ने विश्वास दिलाया कि वे इस बार मनोहर लाल और नायब सिंह सैनी को भारी बहुमत से विजयी बनाएंगे।

CM wife Suman Saini - 2

सुमन सैनी ने कहा कि राष्ट्रहित के लिए भाजपा सरकार चुने। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री(PM) नरेंद्र मोदी(Modi) ने पिछले 10 सालों में जो राष्ट्रहित के लिए कार्य किए हैं, वे मिसाल बने हुए हैं। 2014 से पहले की सरकारों ने गरीबी हटाने का नारा तो दिया, लेकिन गरीबी हटा नहीं पाए। गरीबों के हित में यदि किसी ने काम किया है, तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Modi) हैं। आज सभी का आशीर्वाद उनके साथ है और उसी आशीर्वाद से ही नरेंद्र मोदी(Modi) तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री(PM) बनेंगे।

Whatsapp Channel Join

CM wife Suman Saini - 3

विजय यात्रा में लोगों ने दिखाया प्यार

उन्होंने कहा कि मनोहर लाल और नायब सैनी की विजय यात्रा में लोगों ने अपना जिस तरह से प्यार दिखाया है। इसी तरह राष्ट्रहित में जनता मतदान भी करेगी। जनता के आशीर्वाद से मनोहर लाल करनाल लोकसभा और नायब सिंह सैनी करनाल विधानसभा में बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे। इस अवसर पर निवर्तमान मेयर रेनूबाला गुप्ता, मीना कांबोज, रजनी परोचा, मेघा भंडारी, वीर विक्रम कुमार, मिनाक्षी, अल्का सहित अन्य मौजूद रहे।

अन्य खबरें