Karnal : पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, खुद की पिस्तौल का निशाना बना बदमाश

करनाल

करनाल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने का मामला सामने आया है। मुठभेड़ में पवन उर्फ मौत नामक बदमाश ने देसी कट्टे से पुलिस को देखते ही फायर करना चाहा, लेकिन अपनी ही पिस्तौल का निशाना वह खुद बन गया।

संदिग्ध परिस्थितियों में चली गोली उसकी बैक में लगकर आर-पार हो गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे पुलिस ने काबू किया और इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले गई। जानकारी देते हुए डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि पवन उर्फ मौत शराब ठेकेदारों से फिरौती मांगता है। जिसके ऊपर कई मामले दर्ज हो चुके हैं।

पकड़ने पहुंची सीआईए-2, जल्दबाजी में चली गोली

Whatsapp Channel Join

जब करनाल के तखाना गांव में पुलिस की सीआईए-2 टीम बदमाश पवन उर्फ मौत को पकड़ने पहुंची, तो उसने बाईक पर भागने का प्रयास किया। वहीं पुलिस को सामने देखकर उसने अपनी देसी पिस्तौल से फायर करना चाहा, लेकिन जल्दबाजी में पिस्तौल निकालते समय उसे खुद गोली बैक साईड में लगकर आर-पार हो गई।