भाजपा कर्ण मंडल (Karnal) के अध्यक्ष नवीन बतरा ने कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी मनोज वधवा पर कड़ा सियासी हमला बोला। बतरा ने वधवा को “दलबदलू राजनीति के कलाकार” करार देते हुए आरोप लगाया कि वे हमेशा अपनी निष्ठा बदलते रहे हैं और टिकट के लिए दल बदलते रहे हैं।
नवीन बतरा ने वधवा से सवाल करते हुए कहा, “अगर भाजपा में भारी भ्रष्टाचार था, तो फिर वे साढ़े चार सालों तक भाजपा में क्यों रहे? और इससे पहले, वे पांच साल तक भाजपा मेयर रेनू बाला के साथ क्यों रहे?”
बतरा के अनुसार, वधवा ने भाजपा में रहते हुए कभी भी जनहित के लिए कोई काम नहीं किया। उनका आरोप था कि वधवा केवल सत्ता का फायदा उठाकर अपना बिज़नेस और कानूनी पचड़े सुलझाते रहे। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि खनन माफिया के केस में वधवा के घर पर ईडी की रेड भी पड़ी थी।
यह हमला कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी के लिए भाजपा की ओर से एक बड़ा सियासी संदेश है।