करनाल में 14 साल के बच्चे की मौत

‘शाम को वापिस आ जाऊंगा नाना’ कहकर नहीं लौटा Karnal का 14 साल का भविष्य, पढ़िए

करनाल

गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं हरियाणा के Karnal जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 14 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चे के पेट में साईकिल का हेंडल घुसा गया था। जिसकी वजह से उसके शरीर से सारा खून निकल रहा था। इसी हादसे में 14 साल के बच्चे की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि 14 साल के मृतक बच्चे का नाम भविष्य था। मृतक भविष्य 9वीं कक्षा में पढ़ता था। भविष्य अपने मां-बाप और मामा का काफी लाडला था। भविष्य की एक बहन है और उसके पिता एक प्राइवेट जोब करते हैं।

मृतक भविष्य अपने मामा के पास रहता था

मृतक बच्चे भविष्य के मामा ने बताया कि भविष्य साईकल पर कलंदरी चौक की तरफ से अर्जुन चौक की तरफ जा रहा था। जहां उसकी साईकल सिवरेज के ढ़क्कन से टकरा गई और भविष्य गिर गया। जिसकी वजह से साईकल का हेंडल भविष्य के पेट में चला गया और भविष्य के शरीर से सारा खून बहने लग गया।

वहीं इस हादसे के तुरंत बाद भविष्य को कल्पना चावला अस्पताल ले जाया गया और उसके बाद एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां से भविष्य को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया। भविष्य को चंडीगढ़ ले जा ही रहे थे कि इतने में शाहबाद के रास्ते में भविष्य ने दम तोड़ दिया।

साथ ही भविष्य के मामा ने यह भी बताया कि करीब 2 साल से भविष्य उन्हीं के पास रह रहा था और गर्मी की छुट्टियां होने पर वह 4-5 दिन के लिए अपने घर गया था। जिसके बाद वह अपने घर से वापस मामा के घर ही आ रहा था जिस बीच यह हादसा हो गया और भविष्य ने दम तोड़ दिया।

शाम तक घर वापिस आ जाऊंगा नाना

मृतक भविष्य के नाना ने बताया कि सुबह ही भविष्य के साथ बात हुई थी वह कह रहे था कि नाना कपड़े ले लिए हैं और शाम तक आ जाऊंगा। लेकिन वह शाम को नहीं आ पाया और इस हादसे की खबर सामने आ गई। मृतक के नाना का कहना है कि पूरा गांव इस हादसे पर दुख है।

अन्य खबरें..