फाल्ट ठीक करते समय लाइनमैन की करंट लगने से मौत, परिजनों का विभाग पर आरोप

करनाल

हरियाणा के करनाल में स्थित ओंगद गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक लाइनमैन
का काम करता था। लाइनमैन फाल्ट ठीक करने के लिए गया था जहां वह करंट की चपेट में आ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। हालांकि उसी वक्त उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों के आरोप

मृतक की पहचान करनाल के गांव काछवा में रहने वाले संजीव के रुप में हुई है। परिजनों ने संजीव की मौत के लिए विभाग पर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि विभाग की लापरवाही के चलते संजीव की जान चली गई।

Whatsapp Channel Join

परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और शव का कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। संजीव की इस दर्दनाक मौत से उनके पिता दुर्गा दास सहित पूरे परिवार और गांव में पूरी तरह से मातम छाया हुआ है। पुलिस के द्वारा जांच अभी जारी है।

मृतक संजीव के पिता दुर्गा दास

WhatsApp Image 2023 07 31 at 03.48.57