manoj bansal

Manoj Bansal ने चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

करनाल पानीपत

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) करनाल लोकसभा से चुनाव लड़ रहे आजाद उम्मीदवार Manoj Bansal का चुनाव कार्यालय रेलवे रोड रामलीला मैदान के पास रविवार को खुला। जिसका उद्घाटन उन्होंने खुद व उनकी पत्नि पूनम बंसल ने किया। इस अवसर पर उनके कार्यकर्ताओं ने मनोज बंसल को विजयी बनाने का संकल्प लिया। उसके बाद मनोज बंसल व कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर वोट मांगे। इस अवसर पर उनके साथ उनकी पत्नि पूनम बंसल के अतिरिक्त बिट्टू एमसी, स्नेह गर्ग, दिनेश शर्मा, प्रदीप बंसल, मनीष गोयल, पंकज गोयल, सुरेंद्र मित्तल, अंकुर बंसल, बलराम गर्ग, श्रेष्ठ बंसल, हार्दिक बंसल आदि साथ रहे।

2 1

मनोज बंसल ने कहा कि उन्हें उनके लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। लोग उनसे जुड़ रहे है। आज उन्होंने गोल्डन पार्क में पहुंचकर लोगों से मुलाकात की और समर्थन मांगा। मनोज ने गोल्डन पार्क में पहुंचकर पौधारोपण भी किया। वहां उपस्थित लोगों ने उन्हें आश्वासन दिया कि वो उनका साथ देंगे। लोग उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों से काफी प्रभावित है।

उनके कुछ मुद्दे इस प्रकार है

3

सरकार 10 साल व 15 साल पुराने वाहनों पर रोक लगा रही है व उनके खिलाफ है। मनोज का कहना है कि अगर वो चुनाव जीतते है तो सबसे पहले वाहनों पर लगी रोक हटवाएंगे। समालखा स्टेशन पर ज्यादा से ज्यादा रेलगाड़ियो के ठहराव की व्यवस्था करवाएंगे। मनोज ने कहा कि आजकल खाने पीने की चिजों में काफी मिलावट चल रही है वो उनकी गुणवता में सुधार लाने का पूरा प्रयास करेंगे। सरकारी विभागों में भृष्टाचार को दूर कर जनता को राहत दिलवाएंगे। इनके अतिरिक्त काफी ऐसे मुद्दे हैं जो लोगों को प्रभावित करते हैं। मनोज नुक्कड़ सभाएं कर लोगों को अपने साथ जोड़ रहे है।

अन्य खबरें