मोहन लाल बड़ौली

Karnal में कांग्रेस के खिलाफ मोहनलाल बड़ौली का आरोप, बोले- विपक्ष बर्दाश्त नहीं कर पा रहा जनता की नाराजगी

करनाल

Karnal में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली घरौंडा पहुंचे, जहां उन्होंने बूथ स्तर पर आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर बड़ौली ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का चाल-चलन, चरित्र और चेहरा अब लोगों के सामने आ चुका है।

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि लोकसभा चुनावों के दौरान पार्टी ने संविधान की कॉपी हाथ में लेकर झूठ बोला था। बड़ौली ने कहा, “राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए गए बयानों का कांग्रेस आज तक खंडन नहीं कर पाई, और यह मुद्दा हरियाणा विधानसभा चुनावों में भी उठाया गया था, जिसका कांग्रेस कोई जवाब नहीं दे पाई।”

मोहन लाल बड़ौली ने कांग्रेस पर निशाना साधा, कहा- “कांग्रेस समाप्ति की ओर”

Whatsapp Channel Join

हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस ने लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की, लेकिन जनता ने भाजपा को अपना आशीर्वाद दिया। बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस हार को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है और आज भी बौखलाहट में है। कांग्रेस पार्टी कभी अपने प्रभारी, कभी उम्मीदवारों के चयन, और कभी अध्यक्ष को दोषी ठहराती है।

डिप्टी सीएम बनने की घोषणा करने वाले हार गए

बड़ौली ने यह भी कहा कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने यह दावा किया था कि वे डिप्टी सीएम बनेंगे, लेकिन दोनों ही हार गए। कर्ण दलाल और उदयभान ने भाजपा को चुनौती दी थी, लेकिन जनता ने उन्हें हार का स्वाद चखाया। बड़ौली ने यह भी कहा कि इन नेताओं ने एक-दूसरे को जिताने के बजाय खुद को प्रचारित किया और जनता ने उन्हें सिखाया है।

गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया

गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अंबेड़कर के बयान पर किए गए तथ्यों के आधार पर दिए गए स्पष्टीकरण को लेकर बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस इस पर बौखला गई है। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने राज्यसभा में तथ्यों, तारीखों और सबूतों के आधार पर जो बातें रखीं, उससे कांग्रेस की स्थिति कमजोर हुई है।

कांग्रेस के अंत की ओर

बड़ौली ने कहा कि अब जनता को कांग्रेस के असली चेहरे का पता चल चुका है। कांग्रेस के अनाप-शनाप बयान और उनके घटते जनाधार को देखते हुए यह स्पष्ट है कि पार्टी खत्म होने की कगार पर है और आगामी चुनावों में यह पार्टी समाप्त हो जाएगी।

किसानों के धरने पर बड़ौली का बयान

किसानों के धरने को लेकर बड़ौली ने कहा कि भाजपा किसानों के हित में काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने का कानून भाजपा सरकार ने बनाया है। उन्होंने पंजाब सरकार से अपील की कि वे किसानों से बातचीत करें और सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के तहत किसानों की समस्याओं का समाधान करें।

भजपा का संगठन पर्व और आगामी चुनाव

बड़ौली ने यह भी बताया कि भाजपा का संगठन पर्व चल रहा है, जिसमें 40 लाख से अधिक कार्यकर्ता पार्टी से जुड़ चुके हैं। 26,796 सक्रिय सदस्य 24 दिसंबर तक बने हैं और यह अभियान 30 दिसंबर तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा के 20,629 बूथों पर नई समितियों का गठन किया जाएगा। इसके बाद मंडल स्तर पर चुनाव होंगे, जिसमें मंडलों की संख्या बढ़ाकर 382 की जाएगी।

Read More News…..