हरियाणा के Karnal लोकसभा क्षेत्र से NCP-INLD के संयुक्त उम्मीदवार, मराठा वीरेंद्र वर्मा की मुश्किलें बढ़ रही हैं। मराठा वीरेंद्र वर्मा ने पंजाबी समाज के साथ-साथ कांग्रेस और BJP लोकसभा उम्मीदवारों को झांगी कहा है, जिससे करनाल में पंजाबी समाज के लोगों में गुस्सा है।
पंजाबी समाज के लोगों ने मराठा को अपने शब्दों के लिए समाज से माफी मांगने के लिए कहा। वहीं गुरुवार दोपहर को कमेटी चौक पर समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया और मराठा का पुतला फुंका। उन्होंने निर्वाचन आयोग से भी मराठा की शिकायत कर उनके नामांकन रद्द करने की मांग की है।
भाईचारे की हानि
अखिल भारतीय खत्री युवा महासभा के प्रधान शेरू विग ने कहा कि मराठा वीरेंद्र वर्मा ने समाज के लिए जिस शब्द का इस्तेमाल किया है, वह निंदनीय है और मराठा समाज के भाईचारे को तोड़ना चाहते है।
सिर्फ एक व्यक्ति की वजह से हमारा भाईचारा खराब हो रहा है और ऐसे व्यक्ति का पंजाबी समाज खुला विरोध करता है। हमारा सभी बिरादरियों से भाईचारा है, एक दूसरे के सुख दुख में भी खड़े होते है, लेकिन कभी किसी के प्रति इस तरह की हीन भावना न तो हमारे मन में आई और न ही किसी दूसरे के मन में, लेकिन मराठा ने शब्दों की सीमाओं को लांघकर समाज को आहत करने का काम किया है। मराठा वीरेंद्र वर्मा के इस बयान से समाज को दुःख हुआ है और वह इसे कभी नहीं भूलेगा। अब समाज एक बैठक करेगा जिसमें उचित कार्रवाई की जाएगी।