WhatsApp Image 2024 07 23 at 4.31.09 PM 3

Karnal में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी को गाड़ी ने रौंदा

करनाल

Karnal में नाके पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी पर क्रेटा कार चढ़ा दी गई। जिसकी पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जबकि सिर में ज्यादा चोट की वजह से घायल पुलिसकर्मी मनोज को इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ में भेज दिया गया।

WhatsApp Image 2024 07 23 at 4.28.12 PM 1

बता दें कि करनाल में अलग-अलग जगह पुलिस की तरफ से नाके लगाए जाते हैं, ताकि आपराधियों की वारदातो पर लगाम लगाई जा सके। रात को कई लोग वारदातों को अंजाम देने के लिए घूमते रहते हैं। इसी बीच करनाल के सैन चौक पर नाका लगा हुआ था और वहां पर कई पुलिस कर्मचारी तैनात थे।

इस दौरान एक क्रेटा गाड़ी कई राउंड लगाती है और वापिस मुड़ जाती है। जिसकी वजह से पुलिसकर्मियों को वो गाड़ी संदिग्ध लगती है और उसे रोकने के लिए जब वो एक्टिव होते हैं और उसे हाथ दिया जाता है कि वो गाड़ी रोक दें, पर गाड़ी रुकती नहीं है और बेरिकेट्स को तोड़ती हुई, ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी मनोज पर चढ़ा दी जाती है।

नशे की हालत में थे दोनों आरोपी

दोनों आरोपी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस कर्मी मनोज को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती करवाया जाता है। मनोज का हाल चाल जानने के लिए एसपी अस्पताल में पहुंचते है। मनोज को सिर में ज्यादा चोट के कारण पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया जाता है।

WhatsApp Image 2024 07 23 at 4.28.55 PM 7

इस मामले में दो आरोपी गौरव और अमन को गिरफ्तार कर लिया गया है और दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दोनों आरोपी करनाल के रहने वाले है। पूरे मामले का सीसीटीवी भी सामने आया है। गाड़ी आरोपी गौरव के रिश्तेदार की है, दोनों आरोपी गाड़ी में शराब पीकर आवारागर्दी कर रहे थे। जिसके बाद वो दोनों वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने अपील की है कि कहीं नाका लगा हुआ है तो पब्लिक सहयोग करें।

अन्य खबरें